अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
शुभ रात्रि
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी
की हर रात में भी याद आये उसकी याद
रात किया हुई रौशनी को भूल गए
चन्द किया निकला सूरज को भोल गए
मन कुछ देर हमने Sms नहीं किया आपको
तो किया आपको हम याद करना भोल गए
चाँद है और चांदनी रात है होती सितारों से तेरी बात है
होती है हमारी बात प्यारी इस लिए क्यूंकि तुम्हारी प्यारी याद हमारे साथ है
सत्य स्थापित करके, इस देश से बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने आज फिर राम को आना होगा.
आपको पूरे परिवार सहित दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ
यही संदेश देता है दशहरा सबका मनभावन,
विजयदशमी में राघव फिर धराशायी करें रावण।
राम होने में या रावण में है अंतर इतना,
एक दुनिया को ख़ुशी दूसरा गम देता है,
हम ने रावण को बरस दर बरस जलाया है,
कौन है वो जो इसे फिर से जन्म देता है.
मई यह दशहरा सभी चिंताएं,
समस्याओं और बाधाओं में
सफलता की राह जलती है
रावण का पुतला। पास होना
एक खुश और धन्य दशहरा
जब मां दुर्गा की कृपा भाई।
जब लंका पे राम ने चढाई करे।
तब गुंजा अनुपम जय घोष..
जय राम जय राम जय घोष!
हुई पाप पे पुण्य की जीत
राम की सीता से असीम प्रीत
ये तो एक करन भर ही था..
हो विजय सत्य की सदाव यही है रीत
बुरा पर अच्छी की जीत
दशहरा लता है एक उम्मेद..
रावण की तरह हमारे दुखों का अंत हो।
एक नई शुरुआत हो एक नए सवेरे के साथ
दशहरा मुबारक!
Showing 161 to 180 of 1351 results