statustan.com
Status DP Wishes
+ Add Post Login

अम्मा आज लगा दे झूला

अम्मा आज लगा दे झूला,
इस झूले पर मैं झूलूँगा।
इस पर चढ़कर, उफपर बढ़कर,
आसमान को मैं छू लूँगा।

झूला झूल रही है डाली,
झूल रहा है पत्ता-पत्ता।
इस झूले पर बड़ा मजा है,
चल दिल्ली, ले चल कलकत्ता।

झूल रही नीचे की ध्रती,
उड़ चल, उड़ चल,
उड़ चल, उड़ चल।
बरस रहा है रिमझिम, रिमझिम,
उड़कर मैं लूटूँ दल-बादल। 

#hindi-rhymes #rhymes-for-kids #kids-rhymes #nursery-rhymes #nursery-poems

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे

आलू कचालू बेटा कहाँ गए थे,
बन्दर की झोपडी में सो रहे थे,
बन्दर ने लात मारी रो रहे थे,
मम्मी ने प्यार किया हंस रहे थे,
पापा ने पैसे दिए नाच रहे थे,
भैया ने लड्डू दिए खा रहे थे… 

#small-hindi-poems #small-hindi-kavitaye #poems-for-kids #hindi-poems-for-kids #hindi-me-kavitaye

मछली जल की रानी है

मछली जल की रानी है

जीवन उसका पानी है

हाथ लगाओ डर जाएगी

बाहर निकालो मर जाएगी

#nursery-class-poems #nursery-student-poems #nursery-class-kavita #small-poems #small-poems-for-kids

टीचर जी मत पकड़ो कान

टीचर जी! मत पकड़ो कान।
सरदी से हो रहा जुकाम II
लिखने की नही मर्जी है।
सेवा में यह अर्जी है
ठण्डक से ठिठुरे हैं हाथ।
नहीं दे रहे कुछ भी साथ II
आसमान में छाए बादल।
भरा हुआ उनमें शीतल जल II
दया करो हो आप महान।
हमको दो छुट्टी का दान II
जल्दी है घर जाने की।
गर्म पकोड़ी खाने की II
जब सूरज उग जाएगा।
समय सुहाना आयेगा II
तब हम आयेंगे स्कूल।
नहीं करेंगे कुछ भी भूल II 

#hindi-poems #hindi-kavita #funny-kavita #funny-poems #poems-on-teachers

मुस्कुरा दिया करता हूँ

उलझनें है बहुत
सुलझा लिया करता हूँ
फोटो खिंचवाते वक्त मैं अक्सर
मुस्कुरा दिया करता हूँ…!

क्यों नुमाइश करू मैं अपने
माथे पर शिकन की
मैं अक्सर मुस्कुरा के
इन्हें मिटा दिया करता हूँ

क्योंकि
जब लड़ना है खुद को खुद ही से……!
तो हार और जीत में कोई फर्क नहीं रखता हूं….!

हारूं या जीतूं कोई रंज नहीं
कभी खुद को जिता देता हूँ
कभी खुद ही जीत जाया करता हूं
इसलिए भी मुस्कुरा दिया करता हूँ.. 

#hindi-poems #best-hindi #rhyming-poems #long-poems-in-hindi #poems

लल्लू जी की पतंग

बातें करे हवा के संग लल्लू जी की लाल पतंग।

आसमान में लहर रही है एक जगह न ठहर रही है।
इधर भागती उधर भागती खूब करे मस्ती हुड़दंग।

हरी, गुलाबी, नीली, काली की इसने छुट्टी कर डाली।
बीस पतंगें काट चुकी है बड़ी बहादुर, बड़ी दबंग।

सभी पतंगों से सुंदर है सबकी इस पर टिकी नजर है।
ललचाता है सबको इसका अति प्यारा मनमोहक रंग। 

#hindi-kavitaye #poems #kavita #best-hindi-poems-for-kids #poems-for-small-kids

पर्वत कहता

पर्वत कहता शीश उठाकर तुम भी ऊँचे बन जाओ।
सागर कहता है लहराकर मन में गहराई लाओ।

समझ रहे हो क्या कहती है उठ-उठ गिर गिर तरल तरंग।
भर लो, भर लो अपने मन में मीठी-मीठी मृदुल उमंग।

धरती कहती धैर्य न छोड़ो कितना ही हो सिर पर भार।
नभ कहता है फैलो इतना ढक लो तुम सारा संसार। 

#nabh-kahta-hai-poem #nabh-kahta-hai-kavita #kide-poems-in-hindi #hindi-kids-kavita #poems-community

एक निशानी हूँ मैं

रख सकों तो एक निशानी हूँ मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं
रोक ना पाए जिसको ये सारी दुनिया
वो एक बूंद आँख का पानी हूँ मैं…

सबको प्यार देने की आदत है हमें
अपनी अलग पहचान बनाने की आदत है हमें
कितना भी गहरा जख़्म दे कोई
उतना ही ज्यादा मुस्कुरानें की आदत है हमें..

इस अजनबी दुनिया में अकेला ख़्वाब हूँ मैं
सवालों से खफा छोटा सा जवाब हूँ मैं
जो समझ ना सके मुझे उनके लिए कौन
जो समझ गए उनके लिए खुली किताब हूँ मैं..

आँख से देखोगे तो खुश पाओगे
दिल से पूछोगे तो दर्द का सैलाब हूँ मैं
अगर रख सकों तो एक निशानी हूं मैं
खो दो तो सिर्फ एक कहानी हूँ मैं… 

#hindi-poems #hindi-kavita #hindi-rhyming-kavita #kavita-in-hindi #poems-in-hindi

Two Little Dicky Birds

Two Little Dicky Birds,
Sat upon a wall.
One named Peter,
The other named Paul,
Fly away Peter.
Fly away Paul.
Come back Peter!
Come back Paul!!  

#short-rhyming-poems #rhyming-poems-in-english #english-poems #short-poems-for-kids #best-short-poems

My Cat Is Fat

I’ve a cat named Vesters,
And he eats all day.
He always lays around,
And never wants to play.

Not even with a squeaky toy, 
Nor anything that moves.
When I have him exercise,
He always disapproves.

So we’ve put him on a diet,
But now he yells all day.
And even though he’s thinner,
He still won’t come and play. 

#funny-poems #poems-in-english #funny-english-poems #my-cat-poem #best-funny-poems

Baa, Baa Black Sheep

Baa, baa, black sheep,
Have you any wool?
Yes sir, yes sir,
Three bags full;
One for the master,
And one for the dame,
And one for the little boy
Who lives down the lane 

#poems-for-students #nursery-class-poems #nursery-class-english-poems #nursery-class-kavitaye #poems-for-kids

ख़ुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं – हिंदी कविता

गलतियों से जुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं खुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं।

गलतफहमियों ने कर दी दोनों में पैदा दूरियां,
वरना फितरत का बुरा तू भी नहीं मैं भी नहीं।

अपने अपने रास्तों पे दोनो का सफ़र जारी रहा,
एक लम्हें को रुका तु भी नहीं मैं भी नहीं ।

चाहते बहुत थे दोनों एक दूसरे को
मगर ये हक़ीक़त मानता तु भी नहीं मैं भी नहीं।

गलतियों से जुदा तू भी नहीं और मैं भी नहीं,
दोनों इंसान हैं ख़ुदा तू भी नहीं, मैं भी नहीं। 

#sad-poems #hindi-sad-poems #feeling-sad-poems #hindi-poems #sad-kavita

Jack And Jill

Jack and Jill
Went up the hill
To fetch a pail of water,
Jack fell down
And broke his crown
And Jill came tumbling after.
Up Jack got
And home did trot
As fast as he could caper,
Went to bed
To mend his head
With vinegar and brown paper.
 

#english-poems #poems-in-english #english-poems-for-students #nursery-poems #best-poems

Twinkle, Twinkle Little Star

Twinkle, twinkle, little star,
How I wonder what you are.
Up above the world so high,
Like a diamond in the sky.
Twinkle, twinkle, little star,
How I wonder what you are!

When the blazing sun is gone,
When he nothing shines upon,
Then you show your little light,
Twinkle, twinkle, all the night.
Twinkle, twinkle, little star,
How I wonder what you are!

Then the traveler in the dark
Thanks you for your tiny spark;
How could he see where to go?
If you did not twinkle so.
Twinkle, twinkle, little star,
How I wonder what you are!

In the dark blue sky you keep,
While you through my window peep,
And you never shut your eye,
Till the sun is in the sky,
Twinkle, twinkle, little star,
How I wonder what you are! 

#poems-for-kids #kids-english-poems #poems-in-english #english-poems-for-kids #poems-for-students

तेरा साथ न मिला – हिंदी कविता

हाथ थाम कर भी तेरा सहारा न मिला
में वो लहर हूँ जिसे किनारा न मिला

मिल गया मुझे जो कुछ भी चाहा मैंने
मिला नहीं तो सिर्फ साथ तुम्हारा न मिला

वैसे तो सितारों से भरा हुआ है आसमान मिला
मगर जो हम ढूंढ़ रहे थे वो सितारा न मिला

कुछ इस तरह से बदली पहर ज़िन्दगी की हमारी
फिर जिसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला

एहसास तो हुआ उसे मगर देर बहुत हो गयी
उसने जब ढूँढा तो निशान भी हमारा न मिला 

#hindi-kavita #hindi-poems #poems-in-hindi #hindi-poem-community #love-poems

इब्न बतूता पहन के जूता

इब्न बतूता पहन के जूता,
निकले है बड़ी शान से।

रास्ते में आया तूफान,
थोड़ी हवा नाक में घुस गई,

घुस गई थोड़ी कान में।

आंखों में मिट्टी फंस गई,
कभी नाक, कभी कान में ,
तो कभी आंख मलते इब्न बतूता।

इस बीच निकल पड़ा उनका जूता,
उड़ता उड़ता जा पहुंचा जापान में,
गिर पड़े संभल ना पाए।

इब्न बतूता देखते
रह गए आसमान में। 

#ibn-battuta-poems #ibn-battuta-kavita #kids-poems #poems-for-kids #baccho-kay-lia

आओ हम सब झूला झूलें
पेंग बढ़ाकर नभ को छूलें

है बहार सावन की आई
देखो श्याम घटा नभ छाई

अब फुहार पड़ती है भाई
ठंडी – ठंडी अति सुखदायी

आओ हम सब झूला झूलें
पेंग बढ़ाकर नभ को छूलें

कुहू – कुहू कर गाने वाली
प्यारी कोयल काली – काली

बड़ी सुरीली भोली – भाली
गाती फिरती है मतवाली

हम सब भी गाकर झूलें
पेंग बढ़ाकर नभ को छूलें

मोर बोलता है उपवन में
मास्त हो रहा है नर्तन में

चातक भी बोला वन में
आओ हम सब झूला झूलें
पेंग बढ़ाकर नभ को छूलें 

#kids-poems-in-hindi #best-hindi-poems #popular-hindi-poems #poems-in-hindi #hindi-kavitaye

रोज सुबह सूरज आसमान में आकर,
हम सबको नींद से जगाता है।

शाम हुई तो लाली फैलाकर,
अपने घर को चला जाता है।

दिन भर खुद को जला जलाकर,
यह प्रकाश फैलाता है।

कभी नहीं करता आलस्य,
रोज नियम से समय पर आता जाता।

कभी नहीं करता है घमंड,
बादलों के संग भी लुकाछिपी खेलता है।

उसका जीना ही जीना है,
जो काम सभी के आता है। 

#hindi-me-poems #poems #poems-for-kids #kavita-in-hindi #poems-community

तितली रानी बड़ी सयानी

तितली रानी बड़ी सयानी,
रंग बिरंगे फूलों पर जाती है।

फूलों से रंग चुरा कर,
अपने पंखों को सजाती है।

कोई हाथ लगाए,
तो छूमंतर हो जाती है।

पंखों को फड़फड़ा कर,
हर फूल पर वो मंडराती है।

घूम-घूम कर सारे फूलों की,
खुशबू वो ले जाती है।

फूलों का मीठा रस पीकर,
दूर जाकर पंखों को सहलाती है।

रंग बिरंगी तितली रानी,
बड़ी सयानी। 

#poems-in-hindi #hindi-poems #kavita-in-hindi #hindi-poem-community #kavitaye

चिड़ियों के थे बच्चे चार

चिड़ियों के थे
बच्चे चार,
निकले घर से
पंख पखार।

पूरब से
पश्चिम को आए,
उत्तर से
दक्षिण को जाएं।

उत्तर दक्षिण
पूरब पश्चिम,
देख लिया
हमने जग सारा।

अपना घर
खुशियों से भरा,
सबसे न्यारा
सबसे प्यारा। 

#poems-for-kids #hindi-poems-for-kids #hindi-me-kavita #kavita #kavita-for-kids
« Previous Next »

Showing 1 to 20 of 23 results

1 2
statustan.com ©2023