अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।
शुभ रात्रि
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
अब तो न दिन को करार है और न ही रात को चैन है,
अब तो बस उसकी यादों में बहते मेरी आँखों के रैन हैं।
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
तन्हाई ना पाए कोई साथ के बाद
जुदाई ना पाए कोई मुलाकात के बाद
ना पड़े किसी को किसी की आदत इतनी
की हर रात में भी याद आये उसकी याद
रात किया हुई रौशनी को भूल गए
चन्द किया निकला सूरज को भोल गए
मन कुछ देर हमने Sms नहीं किया आपको
तो किया आपको हम याद करना भोल गए
Showing 141 to 160 of 1341 results