तेरी दीद जिसको नसीब हो वो नसीब खुश नसीब है
तेरी याद है, मेरी ज़िन्दगी तुझे देखना ही मेरी ईद है
ईद मिलाद-उन-नबी मुबारक
Whoever has luck with your heart, is lucky luck
I remember you, my life is my Eid to see you
Eid Milad-un-Nabi Mubarak
नबी की याद से रौशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते है
मेरा दिल एक मदीना है
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक
रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।
शुभ रात्रि
जिस तरह चाँद आपको चाँदनी देता है,
और फूल खिल कर खुशबू देता है,
उसी तरह मेरा दिल आपको Good Night कह देता है।
अब तो ये हमारी आँखे भी हमसे सबाल करती हैं,
अब तो बस ख्यालों में ही ये रात कटती है,
जब तक हम आपको गुड नाईट न कह दे,
ये कम्बख्त नींद आने से इंकार करती है।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
हमने उनसे पूछा हमसे कितना प्यार करते हो,
मर जायेगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था।
तू ये मत समझ तुझ से जुदा होकर हम बहुत चैन से सोतें है,
रात को तेरी तस्वीर देख कर सारी रात रोते हैं।
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है,
और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर भी तेरा पहरा हो गया है।
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
Showing 141 to 160 of 1351 results