आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!
जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
Karwa chauth din hai suhaagan ka
iss din bhagwan se yahi kehna hai
tere pyar ke saaye mein ae meri jaan
hume yun hi beparwah, khushi se rehna hai.
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
जो अच्छा लगता है
उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो
कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है,
उसे गौर से देखो
मुमकिन है,
कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात… आपका दिन मंगलमय हो
संतोष ही सबसे बड़ा धन है
जिसके पास संतोष है..
वह स्वस्थ है, सुखी है और
वही सबसे बड़ा धनवान है
Good Morning
परवाह, आदर और थोड़ा समय
यही वो दौलत है जो अक्सर,
हमारे अपने हमसे चाहते हैं
Good Morning!! Suprbhat
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो
शुभ प्रभात
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार -बार
तिनका -तिनका उठाना पड़ता है
भगवान् ने सिर्फ
दो ही रास्ते दिए हैं|
या तो देकर जाइये
या फिर छोड़कर जाइये||
साथ ले जाने की
कोई व्यवस्था नहीं है
इसलिए सदा प्रसन्न रहें|
सुप्रभात
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है
गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं
good morning
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती
खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती
जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो
क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं
करती
बचा ले जो हर तूफां से,
उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा,
जिसे “विश्वास” कहते है…!!
आप का दिन शुभ हो
Showing 81 to 100 of 1351 results