खुशबू से महक उठी है हर बगिया,
चारों ओर फैला है उजियारा सुनहरा,
गुलाबी ठंडक ले कर आया है,
ये पावन त्योहार दशहरा
करने बुराई का नाश,
जगाने दिलों में अच्छाई का एहसास,
प्रेम और सत्य का राह दिखाने,
आ गया है दशहरे का ये त्यौहार…
आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको,
कि ख़ुशी भी आपके मुस्कुराहट की दीवानी हो जाएं…
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का होगा नाश,
इस पावन पर्व पर यह है हमारी आस…
आया है माँ दुर्गा का त्यौहार,
माँ आप और आपके परिवार,
पर सद् अपनी कृपा बनाये रखे
यही है दुआ,
हमारी आपको दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर
बहुत बहुत बधाई
लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार,
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार,
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार,
मुबारक हो आपको दुर्गा अष्टमी का त्यौहार,
Happy Durga Ashtami 2021
May goddess Durga bless you
Like she blessed Lord Rama to fight the evil,
like he fought Ravana
Happy Durga Puja
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान,
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली,
दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ भर्ती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
Navaraatri ki shubhkamnayein
माँ की आराधना का ये पर्व हैं,
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं,
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं,
चारों ओर है छाया अँधेरा,
कर दे माँ रोशन जीवन मेरा,
तुझ बिन कौन यहाँ है मेरा,
तू जो आये सामने हो जाये सवेरा।।
Showing 181 to 200 of 1341 results