देश के लिए जिसने ऐशो आराम को ठुकराया था
त्याग विदेशी वस्त्र उसने खुद ही खादी बनाया था
पहन के काठ के चप्पल जिसने आजादी का गीत गाया था
देश का था वो अनमोल दीपक जो महात्मा कहलाया था
हैप्पी गांधी जयंती
रघुपति राघव राजाराम
पतित पावन सीताराम
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
हैप्पी गाँधी जयंती
गांधी जयंती पर पूरी दुनिया से यहीं कहना है,
जिन्दगी का हर जंग सत्य और अहिंसा से जीतना है.
दुबला-पतला साधारण सा वेश था,
वो कभी नहीं करते थे अभिमान
खादी की एक धोती पहनते थे
जो बढ़ाती थी बापू की शान.
Happy Gandhi Jayanti
अहिंसा का वो पुजारी,
जिसने हिम्मत नहीं हारी,
कुर्बान कर दी अपनी जान को
जिसका जन जन है आभारी.
G = Great
A = Amazing
N = Nationalist
D = Daring
H = Honest
I = Indain
अहिंसा का पुजारी,
सत्य की राह दिखने वाला,
ईमान का पाठ पढ़ा गया हमें,
वो बापू लाठी वाला.
राष्ट्रपिता है गांधी जी,
महात्मा है गांधी जी,
साबरमती के संत भी कहलाते है गांधी जी,
बिना शस्त्र उठाये देश को आजादी दी
अहिंसा की राह पर सदा चले गांधी जी.
महानायक वो आजादी का
अटल अहिंसावादी था,
गोरों को भारत से मार भगाया
जिसके तन पर वस्त्र खादी था.
कहाँ गयी वो तेरी अहिंसा,
कहाँ गया वो प्यार,
गांधी तेरे देश में
ये कैसा अत्याचार.
धोती वाले बापू की
ये ऐसी एक लड़ाई थी,
न गोले बरसाये उन्होंने
न बन्दूक चलाई थी
सत्य-अहिंसा के बल पर ही
दुश्मन को धूल चटाई थी.
सच्चाई का शस्त्र लेकर,
और अहिंसा का अश्त्र लेकर,
तूने देश अपना बचाया ,
गोरों को था दूर भगाया,
दुश्मन से प्यार किया,
मानव पर उपकार किया,
गाँधी करते तुझे नमन,
तुझे चढ़ाते प्रेम-सुमन।
जो सत्य-अहिंसा के दम पर
अपने जीवन का हर विजय पाता है,
जो हर मुश्किल घड़ी में धैर्य को अपनाता है,
वही महात्मा गाँधी कहलाता है.
Showing 241 to 260 of 1351 results