चल मेरे हमनशीं अब कहीं और चल,
इस चमन में अब अपना गुजारा नहीं,
बात होती गुलों तक तो सह लेते हम,
अब काँटों पे भी हक हमारा नहीं।
वो सिलसिले वो शौक वो ग़ुरबत न रही,
फिर यूँ हुआ के दर्द में शिद्दत न रही,
अपनी ज़िन्दगी में हो गए मसरूफ वो इतना,
कि हम को याद करने की फुर्सत न रही।
Jab tak na dekhey chahera aap ka,
na safal ho yeh tyohaar hamara,
aapke bina adhura hai jivan hamara,
jaldi aao, dikha do apni surat,
aur kar do karva chauth safal hamara..
On this Karwa Chauth, sending my heartfelt wishes you way. May all your prayers for your husband’s well being, be answered today and always. Happy Karwa Chauth.
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए..
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए..
Mere Dost Tum Bhi Likha Karo Shayari
Tumhara Bhi Meri Tarah Naam Ho Jayega
Jab Tum Par Bhi Padenge Ande Aur Tamatar
To Shaam Ki Sabji Ka Intajaam Ho Jayega
नहीं चाहिए कोई और ख़ुशी मुझे तेरी ख़ुशी के बादनहीं देखना चाँद को मुझे बस तुझे देखने के बाद,
छोड़ दूँगा खेलना PUBG देखते ही कॉल तेरा,माफ़ करे भगवान मुझे इतना झूठ बोलने के बाद। ??
,
जली को आग कहते हैं,
बुझी को खाक कहते हैं।
आप में जो चीज मिसिंग हैं,
उसी को दिमाग कहते हैं।।??
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता....
दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है..
मेरे दिल की धड़कनो को
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया ,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को ,
गम में भी हंसना सीखा दिया
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
#कोशिश ? करो Ki कोई आपसे Naa रूठे, ?#जिंदगी मैं आपका साथ Naa छूटे, ? #रिस्ता Koi Bhi हो, उसे ऐसे ? निभाओ KI, उस रिस्ते की दोर #जिंदगी भर Naa टूटे.
बदनाम करते है लोग मुझे जिसके नाम से…
कसम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा ही नही!!!
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर ? ❤️ ?
Showing 1301 to 1320 of 1341 results