फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
हर पल तू महफूज रहे
कभी मुश्किलों से ना हो तेरा सामना
ज़िन्दगी तेरी खुशहाल रहेबस खुदा से है ये इल्तिजा
I love you. Good Morning
सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
Good Morning
अपनी आंखों को जगा दिया हमने
सुबह का फर्ज अपना निभा दिया हमने
मत सोचना कि बस यूं ही तंग किया हमने
उठकर सुबह भगवान के साथ
आपको भी याद किया हमने
सुप्रभात
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…
A morning greeting doesn't only mean "good morning" it has a silent msg saying "I have remembered u wen I wake up".Takecare & have a great day.
कल का दिन किसने देखा है,
तो आज का दिन भी खोए क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोए क्यों?
"Happiness is not based on position,power or prestige but on the relationship with other people those u love and care". Good Morning…!!
खुशबू बनकर मेरी सांसो में रहना,
लहू बनकर मेरी रग-रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तो का अनमोल गहना,
इसलिए हर रोज सुबह हमसे
Good Morning कहना!
Good Morning.....U know Y god gives us: Good morning...bcoz to Play Some more Gud inning's in life that's y...we say Gud Mrng. Have a wonderful day.
सुबह की सुध हवाओं के साथ,
सूरज की किरण, भीनी-भीनी खुशबू के साथ.
मुबारक हो आपको एक नए और कामयाब दिन की शुरुआत.
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को, कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा. Good Morning
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है
ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो
गुड मॉर्निंग
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है
सुप्रभात (Good Morning)
जीवन जितना सादा होगा
तनाव उतना ही आधा होगा
योग करें या ना करें
लेकिन जरुरत पड़ने पर
एक दूसरे का सहयोग जरुर करे
हँसता हुआ मन
और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है
Good Morning Dosto
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है…
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से
Good Morning Ji !!
सुख, शांति एवं समृद्धि
की मंगलकामना
के साथ सुबह की नमस्कार
हे ईश्वर….
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों
सुप्रभात [ Good Morning ]
विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा
Good Morning! have a nice day
जिंदगी…
जो शेष है…
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है!
सुप्रभातम
जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है..
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है..
शुभ प्रभात!
शबनम की बुँदे
फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे
ताजगी जगा रही है,
हो जाए आप भी
उसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह
आपको बुला रही है..
सूरज निकलने का वक्त हो गया..
फूल खिलने का वक्त हो गया..
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त..
सपने हकीकत में लाने का
वक्त हो गया..
सुप्रभात!
खुशियाँ भी चली आती हैं मेरे पास,
जब सुबह होती हैं मेरी आपके साथ।
मेरी हर सुबह तेरी आँखों की ख़ुशी से शुरू होती हैं,
तुझे देख के ही लगता हैं की हाँ सच में धरती पर भी परियां होती हैं।
सुबह आँख खुलते ही आ गयी याद तुम्हारी,
हो गयी मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत हमारी।
तेरी याद से शुरू होती हैं मेरी हर सुबह,
फिर ये कैसे कह दूँ कि मेरा दिन खराब हैं।
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त…
सपने हक़ीकत में लाने का वक्त हो गया…!
नई सी सुबह नया सा सवेरा,
सूरज की किरणों में हवाओ का बसेरा,
खुले आसमान में सूरज का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा…
जिंदगी हमेशा एक मौका और देती है
आसान शब्दों में जिसे “आज” कहते हैं
जिंदगी गुजरे हँसते-हँसते
प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते
हो मुबारक आपको नया सवेरा
कबूल करें हमारा सलाम-नमस्ते
गुड मॉर्निंग!
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
सुप्रभात – आपका दिन मंगलमय हो!
ज़रूरी नहीं की हर समय
लबों में भगवान का नाम आये
वो लम्हा भी भक्ति का होता है
जब इंसान इंसान के काम आये.
बदल जाओ वक्त के साथ
या फिर वक्त बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसों
हर हाल में चलना सीखों
रिश्ते पंछियों के समान होते है
जोर से पकड़ो तो मर सकते है
धीरे से पकडो तो उड सकते है
लेकिन प्यार से पकड़ कर रखो
तो जिंदगी भर साथ में रहते है..
डर मुझे भी लगा फासला देख कर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर
खुद ब खुद मेरे नज़दीक आती गई
मेरी मंज़िल मेरा हौंसला और बुलंद इरादा देख कर
अज़ीज़ भी वो हैं , नसीब भी वो हैं
दुनिया की भीड़ मैं करीब भी वो हैं
उनके आशीर्वाद से हैं चलती ज़िन्दगी
खुदा भी वो हैं और तकदीर भी वो हैं
“शुभ दिन “
आप नहीं होते तो हम खो गए होते…
अपनी ज़िन्दगी से रुसवा हो गए होते…
ये तो आपको “गुड मोर्निंग” कहने के लिए उठें हैं …
वर्ना हम तो अभी तक सो रहे होते ….
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे..
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें…
मेरी दुआ हैं की तू जिस भी मिलें
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहें…
“सुप्रभात “
रात गुजारी फिर महकती सुबह आई …
दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई..
आँखों ने महसूस किया उस हवा को …
जो तुम्हें छु कर हमारे पास आई ..
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है।
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी,
प्यारी सी सुबह कर रही है तुम्हारा इंतज़ार,
अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये।
सुप्रभात।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
दो ही चीजें ऐसी हैं,
जिस में किसी का
कुछ नहीं जाता
एक मुस्कुराहट
और दूसरी दुआ
हमेंशा बांटते रहें !!
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक-एक पल आपके लिए ख़ास हो;
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए;
सारी खुशियों का हर पल आपके पास हो
आज का सुविचार
इंसान को हमेशा ये सोचना चाहिए…
गलती आपकी हो या मेरी
रिश्ता तो हमारा है ना
मुस्कुराना सीखना पड़ता है…!
रोना तो पैदा होते ही आ जाता हैं…
मैदान में हारा हुआ फिर
से जीत सकता है
परंतु
मन से हारा हुआ कभी
जीत नहीं सकता
आपका आत्मविश्वास ही
आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है
आप का दिन शुभ हो
जीवन की हर समस्या ट्रैफ़िक की लाल बत्ती की तरह होती है
यदि हम कुछ समय प्रतीक्षा करते हैं,
तो वह हरी हो जाती है…
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.. सुप्रभात!!