Lakshmi ji sits at your door,
May your home be filled with gold and silver!
May happiness come in your life,
Happy Diwali festival!!
दीप जलते जगमगाते रहें,
बड़ों को छोटे और छोटों के बड़े याद आती रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप खुशियों का त्योहार यूं ही मनाते रहें
दीपक में रौशनी, रौशनी में प्रकाश,
पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,
पटाखों का शोर, दीयों की कतार,
विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों !
खुशियाँ आपके कदम चूमे, इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई मुबारक हो !!
Happy Diwali
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें !
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ !!
दीवाली की शुभकामनायें।
आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के
पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ !!
हैप्पी दीपावली
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार… सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार.. जीवन में आयें खुशियाँ आपार… शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार।
दिये की रोशनी से सब अंधकार दूर हो जाए !
दुआ है की आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाए !!
happy deepawali
फूल की शुरुआत कली से होती है..जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..अपनों की शुरुआत आपसे होती है ॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
हर दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार,
परिवार मे हो बहुत सारा प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दीवाली का त्योहार!!
रोशन हो दीपक ओर सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैया को राम जी हैं आए,
हर शहर यू लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाए
मुस्कुराते हुए दीप तुम जलाना
जीवन में खुशियों को खींच लाना
दुःख दर्द को भूलकर
सबको गले से लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
आप सबको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं..
इस पावन पर्व पर आपके जीवन में सुख,
समृद्धि और वैभव आये ऐसी ईश्वर से प्रार्थना है शुभ दीपावली।
झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं !!
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई।
आपके घर माँ लक्ष्मी का वास हों,
आप पर धन की बरसात हों,
आपके दु:खो का नाश हों,
इस साल की दीपावली
आपके के लिए खास हों
!! Happy Diwali !!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना,