दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए..
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए
॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
आई आई दिवाली आई,
साथ मे कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाऐ
लिये साथ सीता मैया को राम जी हैं आऐ
हर शेहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पर हम दीप जलाएँ॥
॥ॐ॥दीपावली की शुभकामनाएँ
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली... शुभ दीवाली ।
रिश्तो की दुनिया में अक्सर ऐसा होता है,
दिल से इन्हें निभाने वाला ही रोता है,
झुकना पड़े तो झुक जाना अपनों के लिए,
क्योंकी हर रिश्ता एक नाज़ुक समझौता होता है
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार
Showing 1 to 20 of 85 results