कुरान कहता है मुसलमान बनो
बाइबल कहता है ईसाई बनो
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
ममता,करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने
Happy Ambedkar Jayanti
बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है
पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला नहीं होता
बे रंग रहती ये ज़मी और आसमान का रंग नीला नहीं होता
भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारो
अगर भीम राव आंबेडकर जैसे हीरा मिला नहीं होता
कर गुजर गये वो भीम थे
दुनिया को जगाने वाले भीम थे
हमने तो सिर्फ इतिहास पढा है यारो
इतिहास बनाने वाले मेरे भीम थे
गरज उठे गगन सारा, समुन्दर छोडें आपना कीनारा
हिल जाए जहान सारा, जब गूंजे “जय भीम” का नारा
जिस दिन हमारे दिल में डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर
और दिमाग मे उनकी विचारधारा होगी
याद रखना उस दिन अदालत भी हमारी होगी
और फैसला भी हमारा होगा
दुनिया में इस तरह कोई विद्धवान नहीं हुआ
ईमानदार तो हुए लेकिन ईमान ना हुआ
वैसे तो मसीहा हुए है हिन्द में बहुत
लेकिन अम्बेडकर सा कोई भी महान नहीं हुआ
गली गली मे नीला लहरा देंगे
दुश्मनो को कदमो मे झुका देंगे
महाशक्ती बनेंगी ऐसी की
भारत मे भीम राज्य बना देंगे