Din hua hai to raat bhi hogi,
ho mat udas kabhi baat bhi hogi,
itnay pyar say dosti ki hai,
zindagi rahi to mulakaat bhi hogi
अपने हसीन होंठों को किसी परदे में छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं........!!!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।
रूठ के बैठा हु उस Pagli से,
काश की वो एक बार आए और,
प्यार से बोले O Hero एक,
Smile तो दे कैसे रहूंगी तेरे बिना
इस दिल में कितना प्यार है, कह नहीं पाते
लेकिन यह सच है जान , हम तुम्हारे बिना रह नहीं पाते
हम गुस्ताख लोग हैं नज़रों से चूम लिया करते हैं........!!!
आ के मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा होगा,
किसी रात तेरी गोद में सिर रख के सो जाऊं,
फिर उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा होगा।
कुछ तो बात होगी उस पगली में ? जो मेरा दिल ?? उसपे आ गया था ? वरना में तो इतना सेल्फिश हु ???की अपने जीने की भी दुआ नही करता..?
लोग आँखों में आँखें डाल कर इश्क़ का इज़हार करते है, हमारी तो पलकें ही झुक जाती है तुम्हारा नाम सुनकर ? ❤️ ?
बदनाम करते है लोग मुझे जिसके नाम से…
कसम खुदा की जी भर के कभी उसको देखा ही नही!!!
#कोशिश ? करो Ki कोई आपसे Naa रूठे, ?#जिंदगी मैं आपका साथ Naa छूटे, ? #रिस्ता Koi Bhi हो, उसे ऐसे ? निभाओ KI, उस रिस्ते की दोर #जिंदगी भर Naa टूटे.
तू चाँद मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशिया हमारा होता।
लोग तुझे दूर से देखा करते और
सिर्फ पास रहने का हक हमारा होता।
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता।
मेरे दिल की धड़कनो को
तूने दिलबर धड़कना सीखा दिया ,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को ,
गम में भी हंसना सीखा दिया
दोनों जानते है के, हम नहीं एक-दूसरे के नसीब में,
फिर भी मोहब्बत दिन-ब-दिन बे-पनाह होती जा रही है..
जब से देखा है तेरी आँखो मे झाँक कर,
कोई भी आईना अच्छा नही लगता,
तेरी मोहब्बत मे ऐसे हुए है दीवाने,
तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नही लगता....
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर खवाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझ को,
जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..
आग सूरज में होती है, जलना ज़मीन को पड़ता है … मोहब्बत निगाहें करती है, तड़पना दिल को पड़ता है !
I didn't change, and I just grew up. You should try it once.