श्रीराम प्रभु का जन्म हुआ आज
हम सब बड़े पावन हुए आज सब मिलकर मनाएंगे खुशिया आज
ऐसा है राम नवमी का त्यौहार
पानी में नैक नाम कभी डूबता नहीं
सच्चाई का रंग धोने से कभी छुट्टे नहीं
इंसानियत के फर्ज से जो चुकते नहीं
रामजी ऐसे बंधो पर मेहर करना भूलते नहीं
मन राम का मंदिर हैं यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी
अयोध्या जिनका धाम है
राम जिनका नाम हैं
मर्यादा पुरषोतम वो राम हैं
उनके चरणों में हमारा प्रणाम है
जय जय श्री राम
राम नवमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं!
गुणवान तुम बलवान तुम,
भक्तों को देते हो वरदान तुम,
भगवान तुम हनुमान तुम,
मुश्किल को कर देते आसान तुम…
राम की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को शुरुर मिलता है
जो भी जाता है रामजी के द्वार पे
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले
!!जय श्री राम!!
अयोध्या के वासी राम रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में है उत्तम राम सदा जपों जय श्रीराम जय श्रीराम
निकली है सज धज के राम जी की सवारी, लीला है सदा राम
जी की न्यारी न्यारी। राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी,
राम नवमी की आप सभी को हार्दिक बधाई।
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
जानते है सब राम सेवक हूँ
नाम मेरा हनुमान है
बैर करे जो मेरे प्रभु से
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है
राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
रामनवमी की शुभकामनायें
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी जाता है श्रीराम के द्वारे,
उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
मंगल भवन अमंगल हारी ।
द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी ।।
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम !!!
राम नवमी है आज बड़ा पावन दिन है आज
सब मिलकर बोली जय श्रीराम जय श्रीराम
श्री रामचन्द्र कृपालु भज, मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम
राम नाम का महत्तव न जाने
वो अज्ञानी अभागा हैं
जिसके दिल में राम बसा
वो सुखद जीवन पाता हैं
राम नवमी के दिन श्रीराम ने लिया था अवतार,
बुराइयों से लड़ने के लिए,इसलिए इस दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के अहंकारी रावण को मिटाएं,
राम नवमी की शुभकामनाएं
रामनवमी के दिन,
राम जी ने अवतार लिया था,
बुराइयों से लड़ने के लिए,
आज के दिन को सार्थक बनाएं,
अपने अंदर के रावण को मिटाएं !!
राम नवमी की हार्दिक बधाई !!