राम नवमी के दिन राम ने अवतार लिया था,
बुराइयों से लड़ने के लिए। इस दिन को सार्थक बनाएँ,
अपने अंदर के रावण को मिटायें।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
श्रीराम प्रभु का जन्म हुआ आज
हम सब बड़े पावन हुए आज सब मिलकर मनाएंगे खुशिया आज
ऐसा है राम नवमी का त्यौहार
राम की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को शुरुर मिलता है
जो भी जाता है रामजी के द्वार पे
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले
!!जय श्री राम!!
मन राम का मंदिर हैं यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी
क्रोध को जिसने जीता हैं
जिनकी भार्या सीता है
जो भरत, शत्रुध्न, लक्ष्मण के हैं भ्राता
जिनके चरणों में हैं हनुमंत लला
वो पुरुषोतम राम है
ऐसे मर्यादा पुरुषोत्तम राम को
कोटि-कोटि प्रणाम है
राम नवमी की हार्दिक बधाई
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो,
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो !
बहुत कीमती हैं जय श्रीराम का नाम,
जय श्रीराम बोलना कभी छोड़ा ना करो
मंगल भवन अमंगल हारी ।
द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी ।।
राम सिया राम, सिया राम,
जय जय राम !!!
कुछ न कुछ जरूर मिलता है !!!
मन राम का मंदिर है,
यहां उसे विराजे रखना,
पाप का कोई भाग ना होगा,
बस राम को थामे रखना !
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को,
आपको और आपके परिवार को
राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बुराइयों से लड़ने के लिए।
इस दिन को सार्थक बनाएं।
Happy Ram Navami 2021
श्री राम के चरण कमल पर शीश झुकाएं
जीवन में हर खुशियां पाएं।
Ram Aapke Jeevan Mein Roshni Laye,
Ram Aapke Jeevan Ko Khubsurat Banaye,
Tyag Karke Agyan Ke Andhkar Ka,
Aapke Jeevan Mein Gyan Ka Prakash Aaye.
Happy Ram Navami
बेशक पहन लो हमारे जैसे कपड़ें और ज़ेवर,
पर कहां से लाओगे रामभक्तों वाले तेवर…
Happy Ram Navami!
राम नाम का महत्व न जाने, वो अज्ञानी अभागा हैं।
जिसके दिल में राम बसा, वो सुखद जीवन पाता हैं।
आओं मिलकर करें साधना,
दिव्य शक्ति के तंत्र की…
गूँजे फिर जयकार धरा पर,
सत्य सनातन धर्म की…
जय श्रीराम
मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !
कोई अपने आप को बादशाह समझता है, तो कोई एक्का…
अरे ! जाकर बोल दो उस बादशाह और एक्के से कि,
रामभक्त की एंट्री हो गई है…
जय श्री राम
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…