हस्ते दिलो मेें ग़म भी है,
आँखे कभी नम भी है
, दुआ करते हैं आपकी हसी कभी न रुके,
क्योंकि आपकी मुस्कुराहट के दीवाने हम भी है.
जन्मदिन मुबारक
"सूरज रोशनी लेकर है आया,
और पंछियों ने गाना है गाया,
फूलों ने है हंसकर बोला,
"मुबारक हो आपका जन्मदिन है आया।
"आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो।
"जन्मदिन की बधाई।
"बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,येही है मेरी आरज़ू"।।
जन्मदिन की शुभकामनाये।।
"तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा,
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिन यारा,
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की,
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा।"
।।जन्मदिन मुबारक हो दोस्त।।
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.
सजती रहे खुशियों की महफ़िल,
हर ख़ुशी सुहानी रहे,
आप ज़िन्दगी में इतनी खुश रहे,
की हर ख़ुशी आप की दीवानी रहे.
चांद चांदनी लेकर आया है,
चिड़ियों ने गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस के खिलखिलाया है,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है..
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
दुख में भी आप मुस्कुराते रहना फूलों की तरह,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ ना दे पाए,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह..!!
मैं लिख दू तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से…
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊ मैं
के सारी महफ़िल सज जाए हसीं नजारो से
”Happy Birthday”
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ,
खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा,
खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए,
आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए!
Happy Birthday