पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ,
पेड़ लगाओ देश बचाओ,
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ,
पेड़ लगाओ खुद को बचाओ.
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मावन जीवन है खतरे में,
इसमें है हम सबकी समझदारी,
पेड़ लगायेंगे और पेड़ बचायेंगे
पर्यावरण सुरक्षा की लो जिम्मेदारी.
पानी बिकने लगा है, हवा भी बिकने लगा है,
पर्यावरण प्रदूषण के कारण घरों में बीमारी बढ़ने लगा है.
जागरूक बने पेड़ लगायें, प्रदूषण को दूर भगाएँ
पानी की कीमत हम तब तक नहीं समझ पाए,
जब तक कि वह बोतलों में बिकने न लगा,
ऑक्सीजन की कीमत तब तक नहीं समझ पाए,
जब तक कि इसका लेवल शहरों में कम हो गया
और ये भी डब्बों में बिकने लगा…
स्वच्छ और शुद्ध पर्यावरण की कीमत को समझे,
अन्यथा इसके भयंकर परिणाम हो सकते हैं.
विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ
अपनी दुनिया को स्वच्छ और हरा बनाएं,
पेड़ बचाएं, पर्यावरण को बचायें.
हैप्पी वर्ल्ड पर्यावरण दिवस 2021
हम कई खूबसूरत जगहों को बनाने में,
कई करोड़ खर्च कर देते है,
पर पर्यावरण को शुद्ध बनाने के लिए
कितना खर्च करते हैं?
पर्यावरण की देखभाल सबको करनी चाहिए,
क्योंकि यह पर्यावरण भी हमको बहुत कुछ देता है.
माँ की ममता और पेड़ का दान,
दोनों करते है जन का कल्याण.