जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूँ,
मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है,
सारी घबराहट दूर हो जाती है,
माँ मेरे हृदय में बस जाती है.
हैप्पी चैत्र नवरात्री
शेरों वाली मैया के दरबार में दुख-दर्द मिटाए जाते हैं,
जो भी दर पर आते है,शरण में लिए जाते हैं,
Happy Navratri 2020
लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशिर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो। Navratri 2020
क्या है पापी क्या है घमंडी
माँ के दर पर सभी शीश झुकाते…
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी है जाते..
जय हो माता रानी!
लोगों ने कुछ दिया तो सुनाया भी बहुत है,
हे माँ दुर्गे !
एक तेरा ही दर है
जहाँ मुझे कभी ताना नहीं मिला…
May the great goddess Maa Durga bless you generously this Navratri and bring you all you pray for and more. Have an auspicious Navratri.
Hey maa sherawali,
mujhe iss navratri mein sirf ek cheez ki tamanna hai,
Jin jin ki aankhein ye pad rahi hain,
unka daaman sada khushiyon se bharna..
Shubh Navratri!
हर पल ख़ुशी आपकी कदम चूमे,
माँ के दरबार में सब मिलकर झूमे,
जीवन में कभी दुखों से न हो सामना,
आपको चैत्र नवरात्रि पर यही शुभकामना.
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
जय माता दी।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
हैप्पी नवरात्रि
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
हर्षित हो मन,
पुलकित हो संसार,
नवरात्री के शुभ अवसर पर
जरूर पधारे माँ के द्वार.
Happy Navratri
बसे हो प्रभु तुम इस,
जहां के कण कण में,
तुम्हारी भक्ति से,
जगती है अलख,
कुछ करने की,
जन जन में।
माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,
कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के,
तेरे दर से लाते हैं|
बिन बुलाए भी जहां,
जाने को जी चाहता है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहां यह बंदा सुकून पाता है।
ए माँ मेरी गुनाहों को,
मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ।
हैप्पी चैत्र नवरात्री 2021
ज़िन्दगी गर,
दोराहे से गुजरती है,
जहां यह दिल सुकून पाता है।
रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे.
Jisne Maa Ke Darbar Me’Jai Mata Di’ Bol Diya,
Usne Apni Band Kismat Ka Tala Khol Diya.
Happy Chaitra Navratri
सजा दो ये दरबार मेरी माता आने वाली है,
प्रेम की ज्योति जला कर दुःख-दर्द मिटाने वाली है.
नवरात्री पर्व की शुभकामनाएं
Maa Mujhe Aashirwad Me Apni Bhakti Dena,
Sachchai Ke Marg Par Chaloon Itni Shakti Dena.
Happy Chaitra Navratri 2021
माँ करती सबकी बेड़ा पार है,
माँ करती सबका उद्धार है,
माँ सबके कष्टों को हरती है,
माँ भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
ऐ माँ मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
Jagat Palanhaar Hai Maa,
Mukti Ka Dham Hai Maa,
Hamari Bhakti Ka Aadhar Hai Maa,
Ham Sab Ki Raksha Ki Avatar Hai Maa.
यह दुनिया एक माया है,
सब छूट जाता है जो कमाया है,
कर्म फल हर कोई पाता है,
जीवन चक्र चलता जाता है.
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना.
आप सभी को नवरात्रि की शुभ कामनाएं
Ae Maa Mere Apno Ko Yah Paigam Dena,
Khushiyon Bhara Din Hansi Kee Sham Dena,
Jab Koi Padhe Pyar Se Mere Is Paigam Ko,
To Un Ke Chehre par Pyari Si Muskan Dena.
सारी दुनिया छोड़कर माँ की शरण में आया हूँ,
माँ के चरणों में ही जीवन का सारा सुख पाया हूँ.
Happy Navratri 2021
हर जीव के मुक्ति का मार्ग है माँ,
जग की पालनहार है माँ,
सबकी भक्ति का आधार है माँ,
असीम शक्ति की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि
जिसने माँ के दरबार में ‘जय माता दी’ बोल दिया,
उसने अपनी बंद किस्मत का ताला खोल दिया.
माँ मुझे आशीर्वाद में अपनी भक्ति देना,
सच्चाई के मार्ग पर चलूँ इतनी शक्ति देना.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि
भक्ति सरोवर में डुबकी लगाते जाओ,
माँ दुर्गा के चरणों में शीश को झुकाते जाओ.
Navratri Ki Shubhkamnaye
नवरात्रि का पर्व जब आता है,
ढेरों सारी खुशियाँ लाता है,
इस बार माँ आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी चैत्र नवरात्रि 2021
मुद्दतों से चाहत थी मेरी,
तेरे चरणों मे जगह पाने की,
तेरे कदमों में जगह पाने की,
कब से चाहत थी मेरी,
माँ के गीत गुनगुनाने की।
मैं मैं ना रहा,
तू तू ना रहा,
सब अपने हो गए,
माँ की नज़रों में जो देखा,
सब सपने सच हो गए।