आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहे हर वक्त ढूंढती रहती हैं
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो।
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो,
हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो।
देखो फिर रात आ गयी,
गुड नाइट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारो की पनाह में,
चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी.!!
आप हमारे सबसे अच्छे दोस्त हैं,
यह दिल से कहते हैं हम,
इसीलिए आपको रोज़ याद करतें हैं हम,
बाकी कुछ कहें या ना कहें,
रोज़ रात को आप को "Good Night" कहते हैं हम..!!
मुझे सुलाने के खातिर जब रात आती है,
हम सो नही पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज़ आती है,
आज दोस्त को याद कर ले रात तो रोज आती है..!!
चाँद की चांदनी सितारों की रात,
शुरू हुई आपकी यादें,
और यादों को दिया मैंने साथ.
Good Night
Raat एक Beautiful हैं,
Neend एक Luxury हैं,
Khwab एक Romantic हैं,
और आपको Good Night बोलना एक हमारी Duty हे.
शुभ रात्रि
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
Good Night !!
दिल मे दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने दिया
गुड नाईट
आशिकों के आस को थोड़ा नहीं करते
पैगाम ए मोहब्बत मरोरा नहीं करते
जो हो ही नहीं गवारा किसी के प्यार मे
बीचे मजधार मे किसी को छोड़ा नहीं करते
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।
तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…
गुड नाईट।
ये ग़म भी बड़ा अजीब होता है
हर किसी के करीब होता है
जो दिल से इससे दूर कर दे
वो खुसनसीब होता है
सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे मुझे कुछ भी समझो
मैंने तो तुम्हे अपनी जिंदगी समझा
बंद आँखों में तेरी तस्वीर लिए फिरता हु
तस्वीर क्या
मै अपनी तकदीर लिए फिरता हु
"Touch your heart and shut your eyes dream sweet dreams and sleep tight"