ए पलक तु बन्द हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
Good Night !!
दिल मे दोस्ती का सिलसिला रहने दिया
जला डाले उसके सारे खत बस पता रहने दिया
गुड नाईट
आशिकों के आस को थोड़ा नहीं करते
पैगाम ए मोहब्बत मरोरा नहीं करते
जो हो ही नहीं गवारा किसी के प्यार मे
बीचे मजधार मे किसी को छोड़ा नहीं करते
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।
तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है…
गुड नाईट।
ये ग़म भी बड़ा अजीब होता है
हर किसी के करीब होता है
जो दिल से इससे दूर कर दे
वो खुसनसीब होता है
सितम को हमने बेरुखी समझा
प्यार को हमने बंदगी समझा
तुम चाहे मुझे कुछ भी समझो
मैंने तो तुम्हे अपनी जिंदगी समझा
बंद आँखों में तेरी तस्वीर लिए फिरता हु
तस्वीर क्या
मै अपनी तकदीर लिए फिरता हु
"Touch your heart and shut your eyes dream sweet dreams and sleep tight"
"As the day turns into night, keep your worries out of sight. Close your eyes and go to sleep, for all the good times are yours to keep. Good night."
“Every night I catch my sleep with the thought of you. I wonder how my life will be if you are not a part of it. I love you. Good night.”
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ !
– शुभरात्रि –
बिता हुआ कल बदल नहीं सकता,
लेकिन आने वाला कल
हमेशा आपके हाथ में होता है !
हमे सुलाने के ख़ातिर रात आती है,
हम सो नही पाते और रात सो जाती है,
हमने पूँछा दिल से तो ये आवाज़ आयी,
आज दोस्त को याद करले रात तो रोज़ आती है।
यादों को तेरी हम प्यार करते हैं,
सारे जन्म भी तुझ पर जान निसार करते हैं,
फुर्सत मिले तो हमे SMS करना,
क्योंकि रोज़ रात हम तेरे Good Night कहने का इंतज़ार करते हैं।
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
शुभ रात्रि
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
शुभरात्रि अच्छी तरह से नींद लें।
अब सूरज अपना उजाला निकालता है।
शुभरात्रि अच्छी तरह से नींद लें,
मेरे लिए मीठे सपने देखो,
अपने लिए मीठे सपने देखें।
सोने से पहले,
कृतज्ञता महसूस करने के लिए कुछ समय निकालें
आप एक महान व्यक्ति हैं और मैं भी ऐसा ही करूंगा।
सर्वश्रेष्ठ होने के लिए धन्यवाद! सुंदर सपनों में खो जाओ।
No sleepless night can bother my friend!
I will fight every nightmare so you could sleep in peace.
Miss you like crazy! Goodnight!
रात जब किसी की याद सताये,
हवा जब बालों को सहलाये,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ,
क्या पता जिसका है ख्याल,
वो ख्वाबों में आ जाये…शुभ रात्रि।।