सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार.
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे सारे विश्व मे
सुख-शांति की प्रभात ले आये ये दीपो का
त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
फूल की शुरुआत कली से होती है..
जिन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है..
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है..
अपनों की शुरुआत आपसे होती है
॥ॐदिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँॐ
देवी महालक्ष्मी की कृपा से आपके घर में
हमेशा उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके
पर आप सबको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ॥
॥ ॐ महलक्ष्म्यै नमः ॥
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो ,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो ,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली ,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो।
आपको सपरिवार
धनतेरस, दिवाली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज
की हार्दिक शुभकामनाएं.
एवं दीपोत्सव आपके जीवन को
सुख, समृद्धि, सुख-शांति, सौहार्द
एवं अपार खुशियों की रोशनी से जग-मग करे...।
शुभ प्रभातः ॐ शांति
दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
हम दीप जला तो लेते हैं बाहर उजियारा कर लेते
मन का मंदिर सूना रहता बस रस्म गुजारा कर लेते
Happy Dipawali
Showing 321 to 340 of 1351 results