कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे
और तुम जियो हज़ारो साल,
On this Raksha Bandhan bhaiya, make me माला माल
नींद अपनी भुला कर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा कर हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस महान अवतार को,
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको॥
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता,
चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
जब भी राखी का त्यौहार आता है,
भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है!
बांधती है बहना भइया को राखी,
भाई बहन की रक्षा की सौगंध खाता है!!
याद आता है अक्सर वो गुजरा ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज में भइया कहकर बुलाना!
वो स्कूल के लिए सुबह मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी, यही है भाई-बहन के प्यार का तराना!!
Happy Raksha Bandhan to All
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नही मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बना रहे सदियों तक,
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार!!
राखी की ढेर सारी शुभकामनाएँ…
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी!
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी!!
हैप्पी रक्षाबंधन
रिश्तों की धूम में हैं ये सबसे अनोखा सम्बन्ध,
भाई बहन के रिश्ते को जो बनाये अनूठा बंधन!
हैं वो निराला त्यौहार रक्षाबंधन,
आइये मनाये और करे सभी का अभिनंदन!!
रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ
यही होता है भाई-बहन का प्यार और,
इस प्यार को बढ़ाने आ रहा हैं!
रक्षाबंधन का त्यौहार.
रक्षा बंधन की हार्दिक बधाई
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा,
चलो इसे बांधे भइया राखी के अटूट बंधन में.
रक्षाबंधन की शुभ कामनाएँ
याद आता है अक्सर वो गुज़रा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भैया कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए सुभा मुझको जगाना,
आई है राखी लेकर दीदी,
यही है भाई-बहन के प्यार का तराना॥
रक्षाबंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार हैं,
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार हैं.
शुभ रक्षाबंधन
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन हैं,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!
हैप्पी राखी।
“सावन भाई-बहन के रिश्ते को फिर से हरा-भरा करने
पूर्णिमा के चाँद के साथ आया है,
राखी भाई की वचनबद्धता और बहन की ममता,
दुलार अपने संग लाया है ।”
चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “”रक्षा-बंधन”” का त्योहार।
रक्षा-बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!.
रक्षा बंधन का त्यौहार हैं,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बंधा एक धागे में, भाई बहिन का प्यार है
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।