उसके रहते जीवन में कोई
गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार
कभी कम नहीं होता!
हैप्पी मदर्स डे
प्यार करना कोई तुमसे सीखे,
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे,
तुम ममता की मूरत नहीं
सब के दिल का टुकड़ा हो माँ …
Happy mother's Day
माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है |
जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते…
मदर्स डे की शुभकामनाये! !!
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
Mother's Day
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना.
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mother’s Day
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!