हे भगवान जगन्नाथ थाम लेना मेरा हाथ,
कृपा करना कि मैं भी चलूँ आपके रथ के साथ.
Happy Rath Yatra
गुलाब की महक, फूलों के हार, भक्तो का प्यार और श्रद्धा से,
खुशियों से बाईट हमारा यह त्यौहार, जगन्नाथ स्वामी की यात्रा
और अषाढ़ी दूज की बहुत सुभेछा. हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबू,
रेशम का हार, मुबारक हो आपको, भगवन जगन्नाथ का त्यौहार !!!
भगवन जगन्नाथ की कृपा से सुकून मिलता है. सब के दिल बेकरार होते है दर्शन प्राप्त के लिए.
जो भी भक्तो श्रद्धा से दर्शन हो जाता है, उसकी हर एक मनोकामना पूरी होती है जगन्नाथ के आशीर्वाद से.
हम यह आशा करते हैकि सबको भगवान का प्यार मिले
और सभी अपने जीवन में खुशहाल रहे यही प्राथना करते है. हैप्पी रथ यात्रा
जब जब होवे धर्म की हानि तब तब अवतार
लेवे भगवन कर देवे मर्दन पापियों का मुक्ति देवे
हम पृथ्वी वासियों को बोलो जगन्नाथ प्रभु की जय हैप्पी रथ यात्रा !!!
सबके दिलो को सुरूर मिलता है जो भी जाता है जगन्नाथ
स्वामी जी के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
हैप्पी रथ यात्रा
चन्दन की खुशबु, रेशम का हार, भादों की सुगंध, बारिश की फ्हुहार, दिल की उम्मीदे,
अपनों का प्यार मंगलमय हो आपको लार्ड जगन्नाथ का त्यौहार. हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !
इस यात्रा में सामिल हो ने के लिए आप सभी लोगो को हमारी
और से शुभकामनायें. हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा !