तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं..
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है..
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है..
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
हैप्पी प्रोपोज़ डे
"बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी.
Happy Propose Day, Honey"
कुछ कहने को दिल करता है..
जिसे कहते हुए डर लगता है..
आज propose day है कह ही डालते हैं..
हम तुम्हे दिल-ओ-जान से ज्यादा मोहब्बत करते हैं।
नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को..
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है..
इस रवानगी से में क्या कहूँ..
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
हैप्पी प्रपोज़ डे
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको
दिल उनके लिए ही मचलता है..
ठोकर खाता है और सम्भलता है..
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्ज़ा..
दिल मेरा है पर उनके लिए धड़कता है।