इब्न बतूता पहन के जूता
इब्न बतूता पहन के जूता,
निकले है बड़ी शान से।
रास्ते में आया तूफान,
थोड़ी हवा नाक में घुस गई,
घुस गई थोड़ी कान में।
आंखों में मिट्टी फंस गई,
कभी नाक, कभी कान में ,
तो कभी आंख मलते इब्न बतूता।
इस बीच निकल पड़ा उनका जूता,
उड़ता उड़ता जा पहुंचा जापान में,
गिर पड़े संभल ना पाए।
इब्न बतूता देखते
रह गए आसमान में।