"बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगी,
तू जहां जाएगा में वहां-वहां आऊंगी,
साया तो छोड़ जाता है साथ अंधेरे में,
लेकिन में अंधेरे में तेरा उजाला बन जाऊंगी.
Happy Propose Day, Honey"
तन्हाइयों में उनको ही याद करते हैं..
वो सलामत रहे यही फरियाद करते है..
हम उनकी ही मोहबत का इंतज़ार करते है..
उनको क्या पता हम उनसे कितना प्यार करते हैं।
हैप्पी प्रोपोज़ डे
आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है..
कह ना पाना हमारी मजबूरी है..
आप क्यों नहीं समझते इस जज़्बात को..
क्या खामोशियों को ज़ुबान देना ज़रूरी है।
हैप्पी प्रपोज़ डे
ना मैं तुम्हें खोना चाहता हूँ,
ना तुम्हारी याद में रोना ?चाहता हूँ,?
“जब तक जिंदगी है… मैं तुम्हारे साथ रहूँगा…”
बस यही बात तुम्हें कहना चाहता हूँ !!!??
मैं तुमसे प्यार ❣️ करता हूँ, ?
“?I Love You?”
Happy Propose Day
कसूर तो था ही इन निगाहों का जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठा..
हैप्पी प्रपोज डे
फूल खिलते रहे ज़िन्दगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में
कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार आपको
दिल देता है यही दुआ हर बार आपको
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाऊंगा..
तू जहाँ जहाँ जाएगी मैं वहाँ वहाँ आऊँगा..
साया तो छोड़ जाता है अँधेरे में साथ
लेकिन में अँधेरे में तेरा उजाला बन जाऊँगा।
थम-सी जाती है उस पल धड़कने?,
जब उनकी जुकी पलकें मोहब्बत का इजहार करती है
अरे पगली हमने तो तुझे उसी दिन अपनी जान मान ली थी,
जिस दिन मेरे दिल ने तेरे दिल को छुपकर देख लिया था.
नाम क्या दूँ मैं अपनी दीवानगी को..
बेचैनी दिल की तड़पने लगी है..
इस रवानगी से में क्या कहूँ..
जो हर पल तुम्हे याद करने लगी है।
फ़िज़ा में महकती शाम हो तुम..
प्यार में झलकता जाम हो तुम..
सीने में छुपाए फिरते है हम यादें तुम्हारी..
इसलिए मेरी ज़िन्दगी का दूसरा नाम हो तुम।
मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयों में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा ❤️ प्यार ❤️ चाहिए,
Will you marry me….?
हैप्पी प्रपोज़ डे ❤️
As days go by, my feelings get stronger,
To be in your arms, I can’t wait any longer.
Look into my eyes & you’ll see that it’s true,
Day & Night my thought are for you..
Happy Propose Day 2021.
फिज़ा में महकती शाम हो तुम,
प्यार ? में झलकता ज़ाम हो तुम,
सीने में छुपाये फिरते है हम यादें तुम्हारी…
इसलिये मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम…?
My feelings for you have only grown stronger since the day we first met. I want to seal our bond forever today. Happy Propose Day 2021!
Propose Day Wishes
No more posts