तन में मस्ती, मन में उमंग, देकर सबको अपनापन,
गुड़ में जैसे मिठापन, होकर साथ हम उड़ाए पतंग,
भर दे आकाश में अपने रंग..
Happy Makar Sankranti
मकर संक्रांति के दिन
आपके जीवन का अंधेरा छंट जाए
एवं ज्ञान और प्रकाश से
आपका जीवन उज्ज्वल हो जाए।
काट ना सके कभी कोई पतंग आप की,
टूटे ना कभी डोर आपके विश्वास की,
छु लो आप जिंदगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकमाए!
बासमती चावल हो और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और
आम का आचार दहीबड़े की
सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को
खिचड़ी का ये भीना त्यौहार
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग,
उडाए पतंग.. हैप्पी मकर संक्रान्ति
सर्द-सी थी सुबह अब तक,
कुछ गुनगुनी हुई
ऊँघती-सी लगती थी औस,
अब चमकीली हुई
मिठास तो पहले थी
इस गुड और तीली में
जाने क्या है बात है
आज कुछ ज्यादा अपनी सी हुई
खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
Showing 21 to 29 of 29 results