ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
हैप्पी मदर्स डे
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता दुनिया साथ दे ना दे
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता
सारे जहां में नहीं मिलता बेशुमार इतना, सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना. बेहद मीठा कोमल होता है,
मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
Showing 21 to 26 of 26 results