"सूरज रोशनी लेकर है आया,
और पंछियों ने गाना है गाया,
फूलों ने है हंसकर बोला,
"मुबारक हो आपका जन्मदिन है आया।
"दुआएं खुशिया मिले आपको,
खुदा से रहमत और प्यार मिले आपको,
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा
मुस्कान इतनी खुशिया मिले आपको।"
।। जन्मदिन की बधाई ।।
आपके आने से ज़िन्दगी कितनी खूबसूरत है,
दिल में बसाई आपकी सूरत है,
दूर मत जाना हमसे कभी भी भूल कर,
हमे हर कदम पर आपकी जरुरत है.
जन्मदिन मुबारक
शुभ दिन ये आये आपके जीवन में हज़ार बार;
और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार।
जन्मदिन मुबारक ।
बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको,
बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां,
आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश,
आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां..
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको
आने वाला कल लाये”
आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको
Wish You A Very
Happy Birthday
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Beautiful