दे दी हमे आज़ादी
बिना खडग बिना ढाल
साबरमती के संत
तूने कर दिया कमाल
Happy Gandhi Jayanti
सत्य-अहिंसा का पाठ पढ़ाया है,
बापू ने पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया है.
हैप्पी गांधी जयंती
सत्य का तेल अंहिसा की बाती,
अमर ज्योति जलती रहे,
तेरे पदचिन्हों पर बापू,
दुनिया सारी चलती रहे.
जितने लोग गांधी के खिलाफ़ बोल रहे है,
सब उनकी तस्वीर जेब में लिए घूम रहे है.
हैप्पी गाँधी जयंती
सत्य और अहिंसा के ताकत को जिसने समझाया,
इसका प्रयोग कर पूरी दुनिया को दिखाया.
गांधी जी के सपनों को फिर से सजाना हैं,
लहू का एक-एक कतरा देकर इस देश को बचाना हैं,
बहुत गाये आजादी के गीत हमने
अब हमें भी दिल से देशभक्ति का फ़र्ज निभाना हैं.
गाँधी जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का
पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ओ परम तपस्वी परम वीर,
ओ सुकृति शिरोमणि, ओ सुधीर,
कुर्बान हुए तुम, सुलभ हुआ सारी दुनिया को ज्ञान,
बापू तुम हो महान,
जन्मदिवस पे हम आपको करें शत-शत प्रणाम.
गाँधी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं