समन्दर को उसका किनारा मुबारक,
चाँद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक
आपको और आपके पूरे परिवार को
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक
वो अर्श का चरागाह है,
मैं उस के कदमों की धूल हूं,
ऐ जिंदगी गवाह रहना,
मैं गुलाम-ए-रसूल हूं…
!!ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो!!
मदीने में ऐसी फिजा लग रही है,
की जन्नत की जैसी हवा लग रही है,
मदीने पहुंच कर जमीन को जो देखा,
यह जन्नत का जैसे पता लग रही है…
!! ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक हो !!
नबी की याद से रौशन
मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते है
मेरा दिल एक मदीना है
Feeling like this in Madinah,
that the wind is blowing like heaven,
After reaching Medina, who saw the land,
It looks like paradise...
!! Happy Eid-e-Milad-un-Nabi!!
दुनिया की हर फ़िज़ा में उजाला रसूल का
ये सारी क़ायनात सदका रसूल का
खुशबू-ए-गुलाब है पसीना रसूल का
आप को भी हो मुबारक महीना रसूल का
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मुबारक