सभी प्रकार के खतरों से पृथ्वी की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।
पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं
सुंदर सुंदर बाग़ और बगीचे हैं मेरे,
हे मनुष्य ! ये सब काम आयेंगें तेरे,
मेरी मिट्टी में पला बड़ा तू,
तूने यहीं अपना संसार गाढ़ा हैं,
फिर से कर ले तू विचार,
मत उजाड़ मेरा संसार,
धरती की बस यही पुकार…
विशाल ब्रह्मांडीय अखाड़े में पृथ्वी एक बहुत छोटा सा मंच है .
ये मत भूलो की धरती तुम्हारे पैरों को महसूस करके खुश होती है
और हवा तुम्हारे बालों से खेलना चाहती है.
“पृथ्वी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं”
मैं हूं सबकी जीवन दाता,
मैं हूं सबकी भाग्य विधाता,
करने डॉ मुझे सब जीवो पर उपकार,
मत करो मेरे पहाड़ों पर विस्फ़ोटक वार,
मत उजाड़ो मेरा संसार,
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आइये
हम सभी संकल्प ले की हम धरती को स्वच्छ
एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपने
मानवीय कर्तव्यों को पालन करेंगे!!
No more posts