राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर नारा
पेड़-पौधे है मानव के लिए वरदानइनका तुम हमेशा करना सम्मान
आओ मिलकर हम कसम खाएं,
प्रदूषण को सब मिलकर भगाएं।
प्रदूषण को मार भगाएं,
शिक्षा की ताकत दिखाएं।
बढ़ते हुए यह धुएँ से है सब परेशानशुद्ध वायु दुर्लभ खतरे में है मनुष्य की जान
जिन्दा रहने के लिए स्वच्छ जल, वायु जरूरी है,
स्वच्छ जल, वायु के लिए पेड़-पौधे जरूरी है.
पेड़ को जो भी काटेगा,आने वाली पीढ़ी को बीमारी बांटेगा।
अपने स्वार्थ के लिए हम क्यों करते हैं प्रदूषण
क्या मतलब है जिससे पड़े खतरे में जन-जीवन