माया को चाहने वाला बिखर जाता हैं,
और महादेव को चाहने वाला निखर जाता हैं.
Happy Shiv Ratri
सारा जग है प्रभु तेरी शरण में,
सर झुकाते हैं शिव तेरे चरण में,
हम बनें भोले की चरणों की धूल,
आओ शिव जी पर चढ़ायें श्रद्धा के फूल
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सबका उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
आपको और आपके परिवार को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह कैसी घटा छाई है
हवा में नई सुर्खी आई है
फैली है जो सुगंध हवा में
जरुर महादेव ने चिलम लगाई है
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
महादेव की बनी रहे आप पर छाया,
जो पलट दे आपके तकदीर की काया,
आपको वो सब अपने जीवन में मिलें
जो कभी किसी ने नही पाया.
Happy Shivratri
शिव का ध्यान करों दिन रात,
शिव जाने हमारे दिल की हर बात,
शिव सब मनोकामना पूरी हैं करते,
सेवको के सदा दुःख दूर हैं करते.
शिवरात्री की ढेर सारी शुभकामनाएँ
भोले की महिमा है अपरम्पार
करते हैं अपने भक्तों का उद्धार
शिव की दया आप पर बनी रहे
और आपके जीवन में खुशियां भरी रहें
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनायें
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पायें जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
शिव की शक्ति शिव की भक्ति,
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर,
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले,
हैप्पी शिवरात्रि
कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,महाकाल से बड़ा न कोय…
जय श्री महाकाल
दुनिया पर किया गया भरोसा तो टूट सकता हैं,
लेकिन दुनिया के मालिक ‘भगवान शिव’ पर
किया भरोसा कभी नहीं टूटता हैं.
ॐ नमः शिवाय – Shubh Shiv Ratri
ना गिन के दिया, ना तौल के दिया,
भगवान शिव ने सबको दिल खोल के दिया.
Happy Maha Shivratri
लोग कहते हैं अगर हाथों की लकीरें
अधूरी हो तो किस्मत अच्छी नही होती,
लेकिन हम कहते हैं कि सर पर हाथ
‘महादेव’ का हो तो लकीरों की ज़रूरत नही होती.
उसने ही जगत बनाया हैं,
कण-कण में वहीं समाया हैं,
दुःख भी सुख सा ही बीतेगा,
सर पे जब भगवान् शिव का साया हैं.
हैप्पी शिवरात्री
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
Happy Maha Shi
एक पुष्पं
एक बेल पत्रं
एक लोटा जल की धार
करदे सबका उद्धार
, जय भोले बम-बम भोले.
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं.
Om nama shivay.
कैसे कह दूँ कि मेरी, हर दुआ बेअसर हो गई,
मैं जब-जब रोया तब-तब महादेव को खबर हो गई.
शिव की बनी रहे आप पर छाए,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,
जो कभी किसी ने भी ना पाया.
शिवरात्रि की ढ़ेरो बधाई
मेरे महाकाल तुम्हारे बिना मैं शून्य हूँ
तुम साथ हो महाकाल तो में अनंत हूँ
जय श्री त्रिकालनाथ महाकाल.
महाशिवरात्रि के उपलक्ष पर
शिव और शक्ति के मिलन की हार्दिक शुभकामनायें
ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना,
हम तेरी जन्नत के मोहताज नहीं,
हम भगवान शिव के चरणों की वासी हैं,
जहाँ तेरी भी कोई औकात नहीं.