महिलाएं पुरूषों से ज्यादा समझदार होती हैं,
क्योंकि वो जानती कम हैं
और समझती ज्यादा हैं.
महिला दिवस की ढ़ेरो शुभकामनाएं
In Every Moment I Spend With
U, It Becomes Magic In My Life...
Thanks for Making
Our House the Loveliest
Place To Be In, On Planet Earth...
Happy Women’s Day 2021
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तखती भी नहीं,
सारी उमर उस घर को सजाने मे गुजर गई।
महिला दिवस की हार्दिक बधाई
जीवन की कला को
अपने हाथों से साकार कर
नारी ने सभ्यता और
संस्कृति का रूप निखारा है,
नारी का अस्तित्व ही सुंदर जीवन का आधार हैं.
मां, बहन, पत्नी और बेटी हैं
हमारे जीवन का आधार
और ईश्वरीय उपहार
Happy Women’s Day
नारी ही है शोभा घर की
जो उसे उचित सम्मान मिले
घर में खुशियों के फूल खिलें
अगर एक आदमी का शिक्षित किया जाता है,
तो एक आदमी ही शिक्षित होता हैं,
लेकिन जब एक औरत को शिक्षित किया जाता है
तो, एक पीढ़ी शिक्षित होता हैं.
नारी दया, करूणा, प्रेम और
ममता की पवित्र मूर्ति होती हैं.
नारी ही मनुष्य की जन्मदाती होती हैं,
जिसके हृदय में सूर्य जैसा तेज,
समुद्र जैसी गंभीरता,
चंद्रमा जैसी शीतलता,
पर्वतों जैसी मानसिक उच्चता,
पृथ्वी जैसी क्षमता होती हैं.
औरत इज्जत की भूखी होती है,
प्यार-मोहब्बत करने वाले को
शायद भूल जाए,
पर इज्जत करने वालों को
कभी नहीं भूलती.
IF fate favors you one day
& you are asked what you want to be,
Don’t wish to be someone else....
Because you are wonderful the way you are!
Cheers to Womanhood!
Happy Women’s Day!
बेटी-बहु कभी माँ बनकर
सबके ही सुख-दुख को सहकर
अपने सब फर्ज़ निभाती है
तभी तो नारी कहलाती है
Happy Women's Day