मर्यादा पाँव में कब तक जंजीर डालेगी,
माथे पर तिलक लगाकर चला करो,
यहीं पहचान दुश्मन का कलेजा चीर डालेगी !
जय श्रीराम
नाम जिनका राम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन के चरणों में मेरा प्रणाम है।
आप सभी को Happy Ram Navami 2021
कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो – “जय श्री राम”
श्री रामचन्द्र कृपालु भज,
मन हरण भवभय दारुणाम।
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज,
पद कंजारुणम।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले!
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले!
हैप्पी राम नवमी 2021
मुझे नही पता मेरी life की story क्या होगी,
लेकिन उसमे ये कभी नही लिखा होगा कि, मैने हार मान ली…
जय श्रीराम…
श्रीराम
चिंगारियों को हवा देकर,
हम दामन नहीं जलाते
हमारे मजबूत इरादे ही,
जिहादियों में आग लगा देते हैं
जय_श्री_राम
काश मैं ऐसी शायरी लिखूँ श्रीराम तेरी याद में,
तेरी तस्वीर दिखाई दे हर अल्फ़ाज़ में…
जय श्री राम…
चलता रहा हुँ अग्निपथ पर चलता चला जाऊँगा,
श्रीराम का भक्त हुँ झुकना मैने सीखा नहीं…
कोई अपने आप को बादशाह समझता है, तो कोई एक्का…
अरे ! जाकर बोल दो उस बादशाह और एक्के से कि,
रामभक्त की एंट्री हो गई है…
जय श्री राम