चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
उम्मीद हैं नया साल नयी खुशियाँ लाएगा
नयी चाहतो, नई उम्मीदों को सजाते रहिये
परायापन अक्सर रिश्तो को तोड़ देता हैं
जो दिल का साफ़ हो उसको अपनाते रहिये
इस New Year में मेरी बस यही दुआ हैं
आप खिल खिलाकर हँसते मुस्कुराते रहिये .
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2020 का…
बस ऐसा ही साथ 2021 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं..
गुल को गुलशन मुबारक
चाँद को है चांदनी मुबारक
आपको हमारी तरफ से
दिल से नया साल मुबारक..
ना तलवार की धार से ..
न गोलियों की बोछार सी …
एडवांस में new year विश कर रहा हूँ …
अपने प्यारे दोस्त को प्यार से
हम आपके दिल मैं रहते हैं
सारे दर्द आप के सहते हैं
कोई हम से पहले “Wish” न कर दे आपको
इस लिए सब से पहले “Happy New Year” कहते हैं..
इस नया साल आप सभी अपने परिवार के साथ रहे
और घर को खूब सजाए और खुशियों से भर दे
ये दिन आपके सबसे खास बन जाये
नए साल की हार्दिक शुबकामनाएं..
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
दिन बीत अँधेरा हुआ, घडी की सुइया सरकने लगी,
नया साल आते ही, आपके घर खुसिया बरसने लगी,
नए वर्ष के शुभ अवसर पर, दिल से दुआ हजार मिले,
तुम मुझे मिलो, मुझको तुम्हारा प्यार मिले
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2021 को हम सब करें वेलकम।
हैप्पी न्यू इयर..
फूल खिलते रहे जीवन की राह में,
ख़ुशी चमकती रहे आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खूशी की बहार आपको,
ये दोस्त देता है नए साल की शुभकामनाये आपको..