जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
जब तक ना देखें चेहरा आपका..
ना सफल हो ये त्यौहार हमारा..
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा..
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत..
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा! हैप्पी करवा चौथ!
जो हमें आपकी एक झलक मिल जाए, तो ये व्रत सफल हो जाए..
हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में, आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाए..
चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
-करवा चौथ का ये त्योहार, आए और लाए खुशियां हज़ार..
यही है दुआ हमारी, आप हर बार मनाएं ये त्योहार..
सलामत रहें आप और आपका परिवार!
Happy Karwa Chauth 2020
एक जन्म नहीं सातों जन्म, पति-पत्नी बन आएंगे..
करवा चौथ 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं (Happy Karwa Chauth 2020)
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठें,
युहीं एक होकर,
आप ये जिंदगी बिताये,
कि आप दोनों की खुशियाँ,
एक पल के लिए भी न छूटे!
शुभ करवा चौथ!