कलम की धार तेज कर स्याही खून की बना दो…
हर एक हिन्दू के अन्दर भगवाँ को जगा दो – “जय श्री राम”
श्रीराम प्रभु का जन्म हुआ आज
हम सब बड़े पावन हुए आज सब मिलकर मनाएंगे खुशिया आज
ऐसा है राम नवमी का त्यौहार
पानी में नैक नाम कभी डूबता नहीं
सच्चाई का रंग धोने से कभी छुट्टे नहीं
इंसानियत के फर्ज से जो चुकते नहीं
रामजी ऐसे बंधो पर मेहर करना भूलते नहीं
मन राम का मंदिर हैं यहाँ उसे विराजे रखना
पाप का कोई भाग नहीं होगा बस राम को थामे रखना
हैप्पी राम नवमी
राम की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को शुरुर मिलता है
जो भी जाता है रामजी के द्वार पे
उसे कुछ ना कुछ जरुर मिलता है
राम नाम का फल है मीठा, कोई चख देख ले
खुल जाते हैं भाग, कोई पुकार के देख ले
!!जय श्री राम!!
अयोध्या के वासी राम रघुकुल के कहलाये राम
पुरुषों में है उत्तम राम सदा जपों जय श्रीराम जय श्रीराम
जानते है सब राम सेवक हूँ
नाम मेरा हनुमान है
बैर करे जो मेरे प्रभु से
मेरी मुट्ठी में उस दुष्ट के प्राण है
राम आपके जीवन में प्रकाश लायें
राम आपके जीवन को सुंदर बनायें
तेज कर अज्ञान का अंधकार
आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश आये
रामनवमी की शुभकामनायें
राम नवमी है आज बड़ा पावन दिन है आज
सब मिलकर बोली जय श्रीराम जय श्रीराम
श्री रामचन्द्र कृपालु भज, मन हरण भवभय दारुणाम
नवकंज लोचन, कंज मुख, कर कंज, पद कंजारुणम
राम नवमी की हार्दिक बधाई