इस जग की माया ने मुझको है घेरा
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूँ तेरा
चारों ओर मेरे दुखों का है अँधेरा छाए
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी ना जाए
गुरु नानक जयंती की हार्दिक बधाई
नानक नाम जहाज है
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती
राज करेगा खालसा, बाके रहे ना कोए,
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फ़तेह..!!
हैप्पी गुरु नानक जयंती…!!!
हो लाख-लाख बधाई आपको
गुरु नानक का आशीर्वाद मिले आपको
ख़ुशी का जीवन से रिश्ता हो ऐसादीये का बाती संग रिश्ता जैसा
वाहेगुरु का आशीष सदा,
मिले ऐसी कमाना है हमारी,
गुरु की कृपा से आएगी,
घर घर में ख़ुशहाली
Happy Guru Nanak Jayanti !!!!
यह दुनिया कठिनाईयों से भरी है जिसे
खुद पर भरोसा होता है वही विजेता कहलाता है |
गुरु नानक जयंती की हार्दिक सुभकामनाएँ |
गुरु नानक जयंती की बधाईयाँ,
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना हे की,
आपके सारे सपने पूरे हो और आपको एक सुखद जीवन मिले,
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाये रखे.
गुरू नानक देव जी के सद्कर्म
हमे सदा राह दिखाएँगे,
वाहे गुरू के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए कामकाज बन जायेंगे.
गुरू नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
हम मौत को बुरा नहीं कहते,
यदि हम वास्तव में जानते कि वास्तव में मरा कैसे जाता है!!
श्री गुरु नानक देव