चाँद की पूजा करके, करती हूँ मैं दुआ..
तुम्हारी सलामती की
तुझे लग जाये मेरी भी उमर,
गम रहे हर पल तुझसे जुदा..।
करवा चौथ की शुभकामनाएं
जब तक न देखें चेहरा आपका,
न सफल हो ये त्यौहार हमारा,
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा,
जल्दी आओं और दिखाओं अपनी सूरत,
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा।
हम तो बैठे है आपके इंतजार में.
जो हमे आपकी एक झलक मिल जाए तो ये व्रत सफल हो जाए.,
जल्दी से आ जाओ आप पास हमारे
है इंतज़ार आपका बेसब्री सें
No more posts