जब भी तू अपनी बाहों में लेती है मुझे,
यह जमीं चाँद से बेहतर नजर आती है हमें।
Happy Hug day
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूँ
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूँ
हैप्पी हग डे जान
बाहों के दरमियाँ अब दूरी न रहे..
सीने से लगा लो कोई चाहत अधूरी न रहे..
Happy Hug day 2021
बाँहों के दरमियाँ दो प्यार मिल रहे हैं …
जाने क्या बोले मन ….
डोले सुनके बदन धड़कन बनी ज़ुबाँ ….
आके तेरी बाँहों में हर शाम लगे सिंधूरी…
मेरे मन को महकाए तेरे मन की कस्तूरी ।
बातो बातो मैं दिल ले जाते हो,
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो,
अदाओ से अपनी इस दिल को धरकाते हो,
लेकर बाहों मै – सारा जहाँ भुलाते हो
एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले।
इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,
इतना ना सताओ मेरे बाहों को,
इतना ना छुपाओ अपने प्यार को,
आग तो दोनों तरफ ही लगी हैं..
आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..
Happy Hug Day jann
Ek baar toh Mujhe seene se laga le,
Apne Dil ke bhi Sare Armaan saja le,
Kabse hai Tadap tujhe apna banane ki,
Aaj to Moka h Muje Apne pass Bula le
देखा है जबसे तुमको मेरा दिल नहीं है बस में..
जी चाहे आज तोड़ दूँ दुनिया की सारी रस्मे..
तेरा साथ चाहता हूँ तेरा हाथ चाहता हूँ..
बाँहों में तेरी रहना मैं दिन रात चाहता हूँ।
Happyhappy hug Hug day 2021
तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहाँ से कहा जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया,
नज़रों को जो दीदार हरा मिल गया,
और किसी चीज की तमन्ना क्यों करूँ,
जब मुझे तेरी बाँहों में सहारा मिल गया।
Mann Hi Mann Karati Hu Baatein
Dil ki Her Ek Baat Keh Jaati Hoon
Ek Baar Le Lo Bahon Mai Ab To Sajna
Yahi Har Baar Kahte Kahte, Ruk Jati Hu
अपनी बाँहों में मुझे बिखर जाने दो..
साँसों से अपनी मुझे महक जाने दो..
दिल बेचैन है कबसे इस प्यार के लिए..
आज तो सीने में अपने मुझे उतर जाने दो।
कोई कहे इससे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार…
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा मेरे यार |
Wishing you Hug day
एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बाँहों में पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाये।