हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
Happy Mother’s Day
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे
सबने बताया कि, आज मां का दिन है..
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है, जो मां के बिन है.
Mother's Day
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिंदगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती यह दुनिया कब की हमें
लेकिन मां की दुआओं में असर बहुत है!
सारे जहां में नहीं मिलता
बेशुमार इतना,
सुकून मिलता है
मां के प्यार में जितना.
जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत नही सकते…
मदर्स डे की शुभकामनाये! !!
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
माँ के लिए क्या लिखूँ दोस्तों,
माँ ने खुद मुझे लिखा है |
मेरी दुनिया में इतनी शोहरत है,
मेरी मां की बदौलत है..
प्यार करना कोई तुमसे सीखे,
प्यार कराना कोई तुमसे सीखे,
तुम ममता की मूरत नहीं
सब के दिल का टुकड़ा हो माँ …
Happy mother's Day
No more posts