हर जीव के मुक्ति का मार्ग है माँ,
जग की पालनहार है माँ,
सबकी भक्ति का आधार है माँ,
असीम शक्ति की अवतार है माँ.
शुभ नवरात्रि
सारी दुनिया छोड़कर माँ की शरण में आया हूँ,
माँ के चरणों में ही जीवन का सारा सुख पाया हूँ.
Happy Navratri 2021
माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना.
आप सभी को नवरात्रि की शुभ कामनाएं
यह दुनिया एक माया है,
सब छूट जाता है जो कमाया है,
कर्म फल हर कोई पाता है,
जीवन चक्र चलता जाता है.
हैप्पी नवरात्रि
ऐ माँ मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों भरा दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
Happy Chaitra Navratri 2021
माँ करती सबकी बेड़ा पार है,
माँ करती सबका उद्धार है,
माँ सबके कष्टों को हरती है,
माँ भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
हैप्पी चैत्र नवरात्री 2021
जब भी मैं बुरे समय में घबराता हूँ,
मेरी पहाड़ो वाली माता की आवाज आती है,
सारी घबराहट दूर हो जाती है,
माँ मेरे हृदय में बस जाती है.
हैप्पी चैत्र नवरात्री
सजा दो ये दरबार मेरी माता आने वाली है,
प्रेम की ज्योति जला कर दुःख-दर्द मिटाने वाली है.
नवरात्री पर्व की शुभकामनाएं
रूठी है तो मना लेंगे,
पास अपने उसे बुला लेंगे,
मैया है दिल की भोली,
बातों में उसे लगा लेंगे.
ज़िन्दगी गर,
दोराहे से गुजरती है,
वो चौखट ही है तेरी माँ,
जहां यह दिल सुकून पाता है।
ए माँ मेरी गुनाहों को,
मेरे मैं कुबूल करता हूँ,
मोक्ष दे दे मेरी माँ,
बस यही आशा रखता हूँ।
बिन बुलाए भी जहां,
जाने को जी चाहता है,
जहां यह बंदा सुकून पाता है।
माता तेरे चरणों मे,
भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो,
कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियाँ भर भर के,
तेरे दर से लाते हैं|
बसे हो प्रभु तुम इस,
जहां के कण कण में,
तुम्हारी भक्ति से,
जगती है अलख,
कुछ करने की,
जन जन में।
हर्षित हो मन,
पुलकित हो संसार,
नवरात्री के शुभ अवसर पर
जरूर पधारे माँ के द्वार.
Happy Navratri
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें।
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और माँ दुर्गा के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो,
जय माता दी।
हर पल ख़ुशी आपकी कदम चूमे,
माँ के दरबार में सब मिलकर झूमे,
जीवन में कभी दुखों से न हो सामना,
आपको चैत्र नवरात्रि पर यही शुभकामना.
चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Showing 101 to 120 of 1399 results